Filter News

तुष्टिकरण की राजनीति राष्ट्र को बहुत ही महंगी पड़ी ्््््््््

फिल्टर न्यूज़
तुष्टिकरण की राजनीति राष्ट्र को बहुत ही महंगी पड़ी ्््््््््
राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण अवरोधक तत्व ्््््््््््््््््््
1947 में राष्ट्र का रक्तरंजित विभाजन हुआ लेकिन क्यों हुआ इस प्रश्न पर धूल डालने का पूरा प्रयास किया गया और मोहम्मद अली जिन्ना  अंग्रेजों को कारण बनाकर ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया गया सच्चाई को छुपाने का अक्षम्य अपराध किया गया जिसका भुगतान आने वाली नस्लों के साथ कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है कड़वी सच्चाई तो यही थी मजहब के आधार पर राष्ट्र का विभाजन किया गया जिसको छुपाने का कांग्रेस ने अक्षम्य अपराध किया उसके बाद उन्हीं नीतियों का अनुसरण किया जिसका गोरे अंग्रेजों ने किया था वहीं नीति एक्सीडेंटल हिंदू और मैकाले के मानस पुत्रों ने जिन्हें काले अंग्रेज कहा जा सकता है वहीं फॉर्मूला उन्होंने अपनाया सेकुलर के नाम पर तुष्टीकरण की नीति लगभग 60 वर्षों तक निर्वात चलती रही जिसका परिणाम भारत  भुगतान करता रहा भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को भारतीय होने में रोकता रहा क्यों क्योंकि भारत को अपने होने का एहसास ना हो सके अपने गौरवशाली अतीत से परिचित ना हो सके कमतरी का एहसास  उन्हें बिच्छू के डंक की भांति पीड़ा का एहसास होता रहे हिंदू कहने में उसे शर्म आए तुष्टिकरण का अर्थ धर्मनिरपेक्षता है इसी को सेकुलर कहा जाता है भारतीय संस्कृति सभ्यता का मजाक उड़ाना गालियां देने को ही सेकुलर कहा जाता है ऐसी छवि देश में बनाई गई और ऐसी विचारधारा को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया जिसको ऊपर वाला भी संतुष्ट नहीं कर सकता क्योंकि पूरे दुनिया में निजामे मुस्तफा होने वाला नहीं है दुनिया रंग बिरंगी है और यही रहेगा
अगर मुक्त मन से आकलन किया जाए तो स्पष्ट होता है कि स्वतंत्रता के पूर्व जों हालात थे उसमें कोई खास अंतर नहीं है पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशाल्लाह अनगिनत दंगे इस तथ्य के गवाह है जो भारत की वर्तमान स्थिति है भारत के विकास का महत्वपूर्ण अवरोधक तत्व है बहुसंख्यक समुदाय जो अपने मानसिक विकृत के कारण विभाजित है सेकुलर राजनीति ने उस विभाजन के कारणों में खाद पानी डालकर और चौड़ा कर दिया गया उसी के आधार पर लगभग निर्वाध 60 वर्षों तक सत्ता का सुख लिया जाता रहा लेकिन राष्ट्र निरंतर पिछड़ता रहा पड़ोस में पाकिस्तान जैसा कैंसर भारत को परेशान करता रहा इसलिए भारतीय राजनीति की आवश्यकता है की देश के अंदर देश के बाहर जो भी राष्ट्रीय विरोधी ताकतें हैं उनका समूल नाश करना होगा
यदि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होना है तो उसे ऐसा ही करना होगा इसके अतिरिक्त अन्य कोई मार्ग नहीं है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.