News Express

आज दिनांकः16.08.2023

आज दिनांकः16.08.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत राबर्ट्सगंज तिराहा-मुहकुचवां के पास मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP63AE8061 सवार कमलेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी लच्छापट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर उम्र करीब-28 वर्ष की ट्रेलर वाहन संख्याःUP63AT3167 की चपेट में आने से दबकर मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारीगण तथा थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रेलर के चक्के में दबे/फंसे हुए मृतक उपरोक्त के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकवाया गया है । थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा मृतक के शव तथा ट्रेलर वाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर यातायात/आवागमन सुचारू रुप से जारी है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.