फिल्टर न्यूज़
भारतीय भूभाग में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ्ॽ कमाल है ्््््््््््
््््््््््््््््््््
संपूर्ण राष्ट्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है देश को स्वतंत्र हुए लगभग 75 वर्ष हो चुके हैं 1947 का घाव हाव भाव अब भी टीस देता है उन घावो भरने ही नहीं दिया है रह रहकर उन घावों को हरा करने की कोशिश की जाती है छोटे-छोटे मिनी पॉकेट के रूप में अब भी राष्ट्र के गद्दारों द्वारा हरकत की जाती है अभी हाल में मजहबी जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे राष्ट्र विरोधी नारे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो निश्चित रूप से आवश्यक रूप से जरूरी थे बल्कि कठोरतम कार्रवाई करने की आवश्यकता है देश के अंदर ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों को पूरी तरह से कुचलने की आवश्यकता है ऐसे तत्वों को 2023 का भारत कतई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है यह एक मानसिक बीमारी है दूषित अब तक लाइलाज विकृत विचारधारा है जिसका सटीक इलाज होना अति आवश्यक है देश के अंदर जिन लोगों को पाकिस्तान से विशेष मोहब्बत हो उनको रोका किसने है आराम से चले जाएं और चैन से रहें जो यहां हैं उनको चैन से रहने दे देश के आजादी के बाद ऐसी सरकार लगभग 60 वर्षों तक रही जिन्होंने ऐसे जिहादी तत्वों को फूलने फलने दिया तुष्टिकरण की सीमा क्रॉस की जिसका परिणाम वर्तमान समय भुगत रहा है ऐसी मानसिकता का इलाज कर दिया गया होता तो आज देश के अंदर मिनी पॉकेट नहीं होते फिलहाल ऐसी मानसिकता ऐसे तत्वों को सटीक इलाज की आवश्यकता है देश की आम जनता ऐसे तत्वों को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.