जिले की सांसद ने जाना विभिन्न जलाशयों का हाल दिया हर संभव किसानों को मदद का भरोसा
अहरौरा मीरजापुर जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर जिले के किसानों के मांग को लेकर जनपद के विभिन्न जलाशयों का किया औचक निरीक्षण इस क्रम में जरगो बाध जलाशय ,अहरौरा जलाशय बांध अदवा बांध , मेजा बांध,सिरसी बांध, इत्यादि की स्थिति की अवलोकन किया पानी लेबल व समुचित जल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान कही कही विभिन्न समस्याओं को देखते हुए सिंचाई विभाग व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया जल को बचाकर रक्खे किसानों को सिंचाई के लिए आने वाले समय में कोई समस्या न होने पाएं इस दौरान उपजिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहरा व तहसीलदार मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ होने वाले बरसात से पूर्व ही अनुमान लगाया जा रहा है की किसानों के फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में जलाशयों में पानी हैं या नहीं है जाना हाल किसानों के समस्या को देखते हुए जाना हाल इस अवसर पर बजरंगी लाल , राजू सिंह , प्रहलाद सिंह आदि किसान यूनियन के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद ।।
बाइट - भारतीय किसान यूनियन नेता बजरंगी लाल
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.