News Express

अनियंत्रित बाइक के चपेट में आने से वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत

अनियंत्रित बाइक के चपेट में आने से वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत

चील्ह, मीरजापुर। विकासखंड कोन अंतर्गत ग्राम सभा तिलठी में अनियंत्रित बाईक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखदेई उम्र 76 वर्ष पत्नी सीताराम गौतम निवासी ग्राम तिलठी, थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर,  गुरुवार शाम को अपनी लड़की के यहां जाने के लिए सड़क के किनारे ऑटो के लिए पटरी पर खड़ी थी तभी एक अनियंत्रित बाइक तेज रफ्तार से वृद्ध महिला को अपनी चपेट में लेकर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के ग्रामीणों व परिजनों ने एंबुलेंस के द्वारा मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां देर रात लगभग 12:00 बजे महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.