News Express

सर्पदंश से युवक की मौत 

सर्पदंश से युवक की मौत 
डामडगज
थाना लालगंज क्षेत्र के तुलसी में सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के तुलसी गांव  के निवासी अभयराज कोल का पुत्र संतोष कुमार उम्र 17 वर्ष रात में दरवाजे पर रखें पत्थर की चौकी पर सोया था रात करीब 1:00 बजे जहरीला जंतु उसके चौकी पर चढ़कर सोते समय काट लिया शरीर में उसके कुछ गलते हुए जंतु की महसूस हुआ तो उन्होंने अचानक उठकर देखा तो सर्प उसके पत्थर के चौकी से नीचे की ओर जा रहा था अचानक परिजनों को बुलाकर बताया परिजनों ने रात में ही झाड़-फूंक के लिए हर्रई गांव ले गए तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी कोई दवा इलाज नहीं हो पाया झाड़-फूंक के चक्कर में इधर-उधर दौड़ते रह गए युवक की मौत हो गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही क्षेत्रीय लेखपाल पंकज राज त्यागी  मौके पर पहुंचकर परिजनों को पोस्टमार्टम कराने का हिदायत दिया और कहा गया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद ही सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की मदद चार लाख की दी जाएगी

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.