News Express

जिगना। बिन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर गांव की रजबंधा पहाड़ी पर

जिगना। बिन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर गांव की रजबंधा पहाड़ी पर   जंगली पशुओं का शिकार करने के लिए बिछाए गए एचटी लाइन तार के स्पर्शाघात से बीती रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की शाम से लापता लालगंज थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव निवासी चांद मोहम्मद उर्फ मंगनू 22 की बुधवार की रात मे मौत हो गयी। चीख पुकार सुनकर उसे बचाने पहुंचे विजयपुर गांव निवासी परवेज खां 35 भी बिजली के तार की चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक रजबंधा पहाड़ी पर खेती किसानी काम करता था। बुधवार की रात आठ बजे खूंटे से बंधी भैंस दिखाई नहीं पड़ी।  भैस की खोजबीन में चांद मोहम्मद पड़ोसी के वन क्षेत्र स्थित खेत मे फैलाए गये नंगे तार की चपेट मे आ गया। उसकी चीख पुकार सुनकर बचाने गया परवेज भी बिजली का झटका लगने से घायल हो गया ।
मृतक की बहन शबीना एवं अन्य परिजनों ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बासितअली गांव निवासी खुर्रम खां विगत कई सालों से जंगली पशुओं का शिकार करने का काम करता है। उसी ने पांच बीघा क्षेत्रफल में एचटी लाइन तार फैलाकर करेंट प्रवाहित कर रखा था। नीलगाय चीतल सांभर मोर जंगली सूअर का शिकार करता है। आम चर्चा है कि वन प्रभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मूक दर्शक बने हुए हैं। मृतक पांच भाइयों दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.