आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत मंडलायुक्त ने आयुक्त सभागार में, जिलाधिकारी ने विभिन्न ग्रामों में एवं अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई "पंच प्रण" की शपथ
मीरजापुर 09 अगस्त 2023- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम के तहत आयुक्त सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमारस्वामी बी0 ने "पंच प्रण" की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शिलाफलकम का लोकार्पण करते हुए ग्राम पंचायत महोगढ़ी, ग्राम पंचायत बंजारी कला, ग्राम पंचायत भटवारी, ग्राम पंचायत गुर्गी, एवं ग्राम पंचायत बसुहरा में उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारियों/कर्मचारियों को "पंच प्रण" की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा उक्त सभी ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के छूटें लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। जिलाधकारी ने विकास खंड हलिया के ग्राम महोगढ़ी में वृक्षारोपण के पश्चात "शिलाफलकम" पर सेल्फी भी लिया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों को "पंच प्रण" की शपथ अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह ने दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.