News Express

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः09.08.2023
1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार —
                   थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः08.08.2023 को वादी आर. एस. त्यागी प्रभारी अधिशासी प्रबन्धक जलाशय उ0प्र0 मत्स्य विकाश निगम लि0 लखनऊ द्वारा जरगो जलाशय से मछली चोरी हो जाने के सम्बंध में तहरीर दी गयी थी । उक्त सूचना के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-140/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
                   पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना से सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः09.08.2023 को दिलीप कुमार गुप्ता मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त  1. रमाकान्त पाण्डेय पुत्र पारसनाथ पाण्डेय प्रभारी जरगो जलाशय निवासी नेकनामपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 2. प्यारे लाल पुत्र शंकर निवासी कुम्हीया थाना अहरौरा, 3.विकास पुत्र खटाई लाल निवासी कोलना थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। 
2- थाना अहरौरा पुलिस द्वारा पशुक्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —
                   पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों व पशु क्रूरता में गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । 
   उक्त निर्देश के अनुक्रम आज दिनांक 09.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्त रूस्तम पुत्र मगरू निवासी भइली थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 2. अरमान पुत्र जमील निवासी भुइली थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर व 3. राजा पुत्र मंगरू निवासी गड़ौरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद टैम्पू MH 47 AD 9911 में 01 अदद भैंसा बाध कर रखा हुआ बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379,429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
3. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी जग्गू पुत्र त्रिलोचन निवासी रूखड़घाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4. थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.08.2023 को थानाध्यक्ष पड़री मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी अनिल कुमार मौर्या पुत्र पन्ना लाल मौर्या निवासी दुल्लापुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-02
थाना चिल्ह-02
थाना पड़री-01
थाना सन्तनगर-04
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना राजगढ़-01
थाना मड़िहान-01
थाना जमालपुर-02

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.