News Express

दिनांक 30.07.2023

दिनांक 30.07.2023 को शाम करीब 17.00 बजे थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन चुनार स्थित हनुमान मंदिर को हटाने की बात को लेकर क़स्बा चुनार निवासी संजय सोनकर पुत्र नंदलाल सोनकर की चुनार रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अभिषेक राज से कहासुनी हो गयी थी। जिसके संबंध में संजय सोनकर द्वारा अभिषेक राज पर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने सम्बंधी शिकायत कोतवाली चुनार में की गयी थी । शिकायत का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक चुनार, क्षेत्राधिकारी चुनार एवं joint magistrate द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता करके मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया गया, परन्तु संजय सोनकर उपरोक्त द्वारा क़स्बा चुनार के कुछ राजनैतिक व्यक्तियों व पार्षदों के साथ थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0 269/2023 u/s 504 ipc 3(1)D SC/ST Act पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.