News Express

विद्यालय के वाहन की टक्कर से 15 वर्षीय किशोरी घायल,सीएचसी मड़िहान में भर्ती

विद्यालय के वाहन की टक्कर से 15 वर्षीय किशोरी घायल,सीएचसी मड़िहान में भर्ती
मड़िहान मिर्जापुर
मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी तिराहे पर बच्चों को लेकर जा रही विद्यालय के वाहन की चपेट में आने 15 वर्षीय किशोरी घायल सीएचसी मड़िहान में कराया गया भर्ती।
कोटवा घीसाराम गांव निवासी गोपाल की 15 वर्षीय पुत्री प्रतिमा  मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज कलवारी में कक्षा 9 की छात्रा ही सोमवार की दोपहर विद्यालय से घर जाते वक्त रुद्रा इंटरनेशनल विद्यालय के वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे किशोरी सड़क पर गिरकर लहुलूहान हो गई स्थानीय लोगो की मदद से घायल किशोरी को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है सूचना पर पंहुची पुलिस वाहन समेत चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी।

News Image

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.