राजगढ़ पानी के विवाद में विपक्षियों ने पीटा दी तहरीर
राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के पथरखुरा गांव में आज 11:00 बजे के आसपास पानी जाने के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। भुक्तभोगी ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। राम सिंगार ने बताया कि तालाब में पानी भरा था ।बरसात हुई थी विपक्षी रामलाल ने पानी निकालने के लिए तालाब का भीटा को बीचों बीच काट दिया। जिससे पानी राम सिंगार के घर के तरफ जाने लगा । विरोध भी किया गया ।लेकिन विपक्षी रामलाल पुत्र केवला, रामराज ने राम सिंगार को वहीं पर मारने पीटने लगे। हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। और वहां से दोनों को हटाया गया। ग्रामीणों के जाने के बाद विपक्षीयो ने फिर राम सिंगार को मारने लगे। वहां से भाग कर अपनी जान बचाई ।राम श्रृंगार ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
मिर्जापुरःड्रमंडगंज थाना क्षेत्र स्थित दुर्जनीपुर ओवरब्रिज के ऊपर आज दोपहर पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक मारुति कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हलियाः आकाशीय बिजली से दो महिलाएं झुलसी हैं
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.