पेड़ से टकराई कार, एक की मौत चार की हालत गंभीर
मिर्जापुर। जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर बाजार स्थित किसान इंटर कालेज खेल मैदान के समीप रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सोनभद्र जनपद के मारकुंडी दुर्गा मंदिर निवासी श्रीगुरु चरणानंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 4 सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी राजगढ़ पहुंचवाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर से रावर्टसगंज की तरफ वैगनआर कार जा रही थी कि कार अनियंत्रित होकर पटेल नगर बाजार के समीप महुआ के पेड़ से टकरा गई। कार में 5 लोग सवार थे। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि चालक की सीट के बगल में बैठे श्रीगुरु चरणानंद महाराज, निवासी मारकुंडी घाटी दुर्गा मंदिर रावर्टसगंज की मौके पर मौत हो गई।
वाहन सवार दिनेश गुप्ता 35 वर्ष, निवासी नई बस्ती रावर्टसगंज, अमरीश तिवारी पुत्र गोविंद हरी तिवारी निवासी शाहगंज थाना शाहगंज, आशीष मिश्रा पुत्र मुक्तिनाथ मिश्रा अकड़हवा पोखरा, रावर्टसगंज व गाड़ी चालक विजय कुमार पुत्र हजारी प्रसाद रावर्टसगंज घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने सभी घायलों को सीएचसी राजगढ़ पहुंचवाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रावर्टसगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिये, वहीं मृतक चरणानंद स्वामी के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
.
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.