बिजली के खंभे में उतरा करंट गाय की मौके पर मौत
डामडगंज
ग्राम सभा बरौंधा ब्रिज के पास
डबीएल बिजली के खंभे से करंट उतरने के कारण गाय की मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम बरौंधा ब्रिज के पास डीबीएल के बिजली के खंभे लगे हुए हैं जिसमें करंट उतर आया गाय उस करंट के चपेट में आ ग इ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई संयोग यही रहा कि कोई यात्री वहां पर उस समय नहीं बैठा था प्रायः लोग वहां बैठते हैं जिससे कोई बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता था संयोग यही रहा लेकिन करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई बिजली विभाग इस पर ध्यान दें क्षेत्र के आम जनता की यही मांग है
Breaking News मिर्जापुर । तटवर्ती इलाके में बढ़ रहा गंगा का पानी, गंगा के पानी मे बढ़ाव हुआ तेज़, लगभग 4 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, 71.38 सेंटीमीटर पहुचा जलस्तर, जनपद में 77.72 मीटर पर है खतरे का निशान, सभी बाढ़ चौकिओ पर नजर बनाये है जिला प्रशासन ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.