News Express

जिगना। थाना क्षेत्र के बौड़ई गांव निवासी किसान की जमीन फर्जी तरीके से बिक्री करने वाले फरार चल रहे

जिगना। थाना क्षेत्र के बौड़ई गांव निवासी किसान की जमीन फर्जी तरीके से बिक्री करने वाले फरार चल रहे नामजद आरोपी शनिवार को कोर्ट में हाजिर हो गए। एक नामजद आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। गांव निवासी राम अवध पांडेय पुत्र स्व० माताहरष ने बताया कि एक पड़ोसी ने फर्जी आधार कार्ड तथा कूटरचित दस्तावेजों के जरिए लालगंज तहसील के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलहटा गांव में उसके नाम की दस बीघा जमीन बेंच दिया। मामले की कलई खुलने पर खरीद-फरोख्त में शामिल बौड़ई गांव निवासी महेंद्र पांडेय पुत्र स्व०रामयश वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पचरासी गांव की संजू देवी पत्नी प्रेमशंकर तथा इसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव के रामवचन पुत्र शिवराज हलिया थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव के अभिमन्यु उर्फ मन्नू पुत्र किशोरी लाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। नामजद आरोपियों में से एक अभिमन्यु उर्फ मन्नू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि बौड़ई निवासी मुख्य आरोपी एवं अन्य की धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस के दबाव में सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर हो गए।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.