News Express

बेटी की विदाई करा घर लौट रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन,भाभी व पिता सहित पांच जख्मी।

बेटी की विदाई करा घर लौट रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन,भाभी व पिता सहित पांच जख्मी।
राजगढ़।
   मथुरा से बेटी की विदाई कराकर घर लौट रहे बोलेरो सवार छः लोग बुध्दवार की रात आगरा के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें लड़की के चाचा की मौत हो गई तथा तीन महिलाए, बोलेरो चालक व लड़की का पिता जख्मी हो गया।शुक्रवार की सुबह शव को लेकर घर पहुंचे परिजनो ने राजगढ़ पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
      राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव निवासी गुलाब राम की लड़की निशा की शादी मथुरा में हुई है।गुलाब राम अपने भाई लालचंद, बेटी बन्दना 22 वर्ष,बहु मनीषा 23 वर्ष,बोलेरो चालक रानू 25 वर्ष पुत्र जय सिंह हिनौता को साथ लेकर बेटी निशा 25 वर्ष की बिदाई कराने उसकी ससुराल मथुरा गया था।बेटी की बिदाई कराकर बोलेरो से सभी लोग मथुरा से वापस अपने घर आ रहे थे।कि आगरा हाईवे पर बुद्द्वार की रात लगभग दो बजे ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गयी।जिससे बोलेरो में सवार सभी छः लोग घायल हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा आगरा अस्पताल पहुचाया गया।जहा इलाज के दौरान गुलाब के छोटे भाई लालचंद राम उम्र लगभग 45 वर्ष की मौत हो गयी।गुलाब राम भाई के शव तथा घायल दो बेटी,एक बहु तथा बोलेरो चालक रानू को दूसरी गाड़ी से लेकर शुक्रवार की रात इंदिरा नगर राजगढ़ अपने घर पहुचकर राजगढ़ थाना पर घटना की जानकारी दिया।सूचना मिलने पर  गुलाब के घर पहुंची राजगढ़ पुलिस शव का पंचनामा कर अन्य परीक्षण के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है। लालचंद की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि बेटी की विदाई कराकर घर लौट रहे चाचा की आगरा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। शव को अंत परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। मृतक लालचंद के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं।पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.