News Express

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः02.08.2023
1- थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः02.08.2023 को उ0नि0 मनोज उपाध्याय चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी पप्पू बिन्द पुत्र रामनिहोर निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2- थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः02.08.2023 को उ0नि0 चन्द्रकांत  मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी लालजी पुत्र झगडू निवासी गौहरवारी भीति थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3- थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः02.08.2023 को उ0नि0 अवधेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी सदाफल पुत्र सादे निवासी मड़वा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा षड़यन्त्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार-
                   थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः26.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0 अहरौरा पर मु0अ0सं0-126/23 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः02.08.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-126/2023 धारा 363,366,376,120बी भादवि व ¾ व 16/17 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रिंकु पुत्र पप्पू निवासी गदहिया टोला (महुवरिया) थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।
5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-05
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-06
थाना चुनार-05
थाना अदलहाट-03
थाना जमालपुर-02

News Image

News Image

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.