जन सुनवाई हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन 04 अगस्त को
मीरजापुर 01 अगस्त 2023- आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चौपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 04 अगस्त 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत अकसौली, रामनगर सिकरी, विकास खण्ड मझवा में रामापुर, लरवक, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के ग्राम पंचायत लेडू, मसारी, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में गहिया, करेरूआ, विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत गोड़सर पाण्डेय, गैपुरा, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में लालगंज कटाई, नरैना, विकास खण्ड हलिया में तेन्दुई, खुटहा़, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में गढ़वा, बसही, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड राजगढ़ में रामपुर-38, चैखड़ा, विधानसभा चुनार विकास खण्ड नरायनपुर में जलालपुर माफी, बरेवां, विकास खण्ड जमालपुर में कुंडा डीह, मिर्जापुर खुर्द, विकास सीखड़ में कुशहा एवं मंगहरा में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चौपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को मा0 सांसद/मा0 विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।
पड़री----- बिग ब्रेकिंग==== थाना क्षेत्र के कपसौर स्थित हाइवे पर स्कार्पियो की टायर फटने से डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो एक दर्जन दर्शनार्थी घायल,दो को ज्यादे चोटे। अमरपाटन सतना से वाराणसी काशी विश्वनाथबक दर्शन पुजन कर अमरपाटन के लिए वापस लौट रहे थे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.