“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः31.07.2023
1-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.07.2023 को उ0नि0 मनोज कुमार उपाध्याय मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी विरोही थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
2-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.07.2023 को उ0नि0 सतीश सिंह, उ0नि0रामबचन यादव व उ0नि0चन्द्रकांत तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. शिव लाल पुत्र कन्हैयालाल बिंद निवासी ग्राम बलुआ थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ,2.अभिषेक सोनकर पुत्र विजय शंकर सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना चील्ह जनपद मीरजापुर 3.लक्ष्मण पुत्र छन्नू राम निवासी मुजेहरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
3-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः31.07.2023 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी1.विवेक सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व0नन्दगोपाल सिंह निवासीगण ग्राम उत्तरी कसौदिया थाना सीधी जिला सीधी म0प्र0 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
4- थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लूट व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना ड्रमण्डगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.06.2023 को एक महिला द्वारा नामजद के विरूद्ध दुष्कर्म करने ,लूट करने व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने आदि के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-40/2022 धारा 452,376-D,392,365,342,427,506 भा0द0वि0, व 66 ई. आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 31.07.2023 को थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त अनुराग वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी सोनगढा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2022 धारा 452,376-D,392,365,342,427,506 भा0द0वि0 में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 38 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-02
थाना विंध्याचल-04
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-04
थाना कछवां-01
थाना पड़री-05
थाना लालगंज-03
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-04
थाना सन्तनगर-05
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-07
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.