News Express

मानसिक संतुलन बिगड़ने से राजगीर मिस्त्री ने साड़ी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या। 
मानसिक संतुलन बिगड़ने से राजगीर मिस्त्री ने साड़ी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या। 

मानसिक संतुलन बिगड़ने से राजगीर मिस्त्री ने साड़ी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या। 


 पड़री मिर्ज़ापुर। 

थाना क्षेत्र के कोटवा गाँव के  हरिजन बस्ती में रविवार की भोर में   विगत माह से मानसिक संतुलन न ठीक होने से राजगीर मिस्त्री ने साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अजित कुमार श्रीवास्तव ने शव को फंदे से नीचे उतरवाते हुए पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के विषय मे बताया जा रहा है की कोटवा गांव निवासी मनोज कुमार 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजाराम हरिजन रविवार की सुबह चार बजे भोर पंखे में साड़ी बांधकर फांसी लगा लिया पुलिस के अनुसार मनोज विगत एक माह से मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रहा था।मौके पर पहुँची  पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है की मृत युवक पेसे से राजगीर मिस्त्री था और इधर एक माह से मानसिक संतुलन ठीक न होने से डिस्टर्ब चल रहा था।घटना से पत्नी पलक व दो बच्चों समेत घर के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृत युवक के माता शान्ति देवी व पिता राजाराम की भी मौत विगत कई वर्ष पहले हो चुका है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.