News Express

मिर्ज़ापुर के राजपूत स्पोर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर परचम लहराया 

मिर्ज़ापुर के राजपूत स्पोर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर परचम लहराया 


यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता      आयोजन पोखरा रंगशाला इंटरनेशनल स्टेडियम में पोखरा    में दिनांक 21 जुलाई से 26 जुलाई को रखा गया जिसमें भारत नेपाल सहित सात देशों के खिलाडियो ने हिस्सा लिए जिसमें भारत की ओर से उत्तर प्रदेश, से गाजीपुर , देवरिया और प्रयागराज के खिलाड़ियो ते भाग लिया जिसमे मिर्जापुर से राजपुत स्पोर्टस अकादमी के श्रेजल साहू , बासुदेव यादव और हिमांशु कुशवाहा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश का और जिले का मानबढ़ाया। श्रेजल साहू 200  मी. में प्रथम स्थान प्राप्त किए , बासुदेव यादव ने 200 मी.  में प्रथम स्थान प्राप्त किया और हिमांशु कुशवाहा ने कबड्डी मे फाइनल राउन्ड मे नेपाल को हरा कर विजय प्राप्त किये। खिलाड़ियो द्वारा उतकृष्ट प्रदर्शित पर अकादमी के संरक्षक और राष्ट्रीय कोच बिरेन्द्रसिह राजपुत ने बधाइया दी और कहा की अगर जिले के खिलाड़ियों को और उच्च कोटि की सुविधा मिले तो अपने देश का और प्रदेश और भी नामरोशन कर सकते हैं।
विजय प्राप्त कर भारत लौटने खिलाड़ियों का और कोच बरेन्द्र सिंह राजपूत का ढोल-नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। राजपुत स्पोर्टस अकादमी के द्वारा आज फिर खेल के मैदान पर सभी विजयी  खलाड़ियो  को कोच बिरेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित  किया गया और सभी खलाड़ियो को उज्वल भविष्य की कामना और अर्वाद प्रदान किया गया। और जानकारी दिया गय की इसी तरह सभी खिलाड़ी विजय प्राप्त कर अपना उत्पने देश और प्रदेश को नाम रोशन करें ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.