News Express

फार्मासिस्ट के सहारे चलाया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

फार्मासिस्ट के सहारे चलाया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
डमंड गंज 
 विकास खंड लालगंज क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर में डॉक्टर की तैनाती न होने से फार्मासिस्ट के सहारे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है लेकिन जिले के विकासखंड लालगंज के लहंगपुर में बना नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी दिनों से डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण स्थानीय लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है । नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट महेंद्र प्रताप सिंह की तैनात है जो कि लोगों का दवा इलाज करते हैं । चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है ।   जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर में डॉक्टर की नियुक्ति करने के साथ निरीक्षण भी किया जाए । तब हकीकत सामने आएगी । आश्चर्य की बात यह है कि लंबे समय से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर चिकित्सक विहीन चल रहा है लेकिन अभी तक न तो इधर जिम्मेदारों ने ध्यान दिया और न ही जनप्रतिनिधियो ने, जिसका असर यह है कि अभी तक यहां किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई । ग्रामीणों ने कहा कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर का क्षेत्रफल काफी लंबा है लेकिन लहंगपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो एंबुलेंस की सुविधा है और ना ही चिकित्सक कि यहां पर आने वाले मरीजों का भगवान ही बेड़ा पार करते हैं ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.