News Express

मुहर्रम पर निकाला गया भव्य ताजिया जुलूस

मुहर्रम पर निकाला गया भव्य ताजिया जुलूस


राजगढ़,मिर्जापुर। क्षेत्र के राजगढ़,सेमरा बरहो, खोराडीह,भावां में मोहर्रम के अवसर पर शनिवार को ऐतिहासिक ताजिया जुलूस निकाली गई। ढोल-नगाड़े, ताशों आदि परंपरागत वाद्यों के गूंज के बीच इमाम चौकों से निकाली गई। इस ताजिया जुलूस को ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सड़कों पर मातमपूर्ण माहौल के बीच घुमाया गया। इसके बाद आकर्षक ताजिये को मुस्लिम श्रद्धालुओं ने इमाम चौकों तक पहुंचाया। ज्ञात हो कि मोहर्रम में ताजियां, ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है। ताजिया स्थापित स्थल पर कुरानखानी पढ़े जाने के बाद वहां से उठाई गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्योहार का समापन होता है। ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे, जवान, बूढ़े सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगा रहे थे। इमाम चौक से निकाले गए ताजिया देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के लोग भी यहां पहुंचे थे। ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.