मड़िहान विधायक ने स्कूल में नवनिर्मित कक्ष का किया लोकार्पण
राजगढ़ मिर्जापुर। मड़िहान विधानसभा के दादरा राजगढ़ स्थित नवदीप इंग्लिश स्कूल में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को विधायक निधि द्वारा नवनिर्मित कक्ष प्रा.लागत 11.21 लाख का फीता काटकर लोकार्पण किया। तत्पश्चात स्कूल परिसर में विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल राजगढ़ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री राम नरेश विश्वकर्मा, सुजीत केसरी, समरजीत सिंह, सुरेंद्र दुबे, आनंद सिंह, अशोक सिंह, इंद्रपाल सिंह, रामबली सिंह, अनिल सिंह, इंद्रमन पाल, प्रबंधक नारायण सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती सोनी सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.