News Express

मड़िहान विधायक ने किया राजगढ़ थाने का स्थलीय निरीक्षण

मड़िहान विधायक ने किया राजगढ़ थाने का स्थलीय निरीक्षण

थाना प्रभारी को दिए रात्रि गश्त बढ़ाने व अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

राजगढ़, मिर्जापुर। जनपद के मड़िहान विधानसभा के पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को अचानक पुलिस थाने का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से कानून व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की। विधायक ने थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध व लगातार मिल रही शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। और थाने में आए फरियादियों से मित्रवत व्यवहार व गरीब लोगों की मदद के साथ उनके मामलों को गंभीरता से ले, उस पर यथोचित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने मादक पदार्थों की बिक्री एवं चोरी की बढ़ती शिकायतों को गम्भीरता से लेने व रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
विधायक ने थाने में पदस्थापित पुलिस जवानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
साथ ही उन्हें पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ के निर्वहन करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीयजनों एवं थाने के स्टाफ द्वारा बताया गया कि फरियादियों के आने पर समुचित प्रकाश एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है, जिससे आम जनमानस को दिक्कत होती है, जिस पर विधायक ने कहा कि मैं अपने विधायक निधि से जनहित में एक हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट एवं महिला पुरुष शौचालय निर्माण हेतु इसी वित्तीय वर्ष में धन देकर पूर्ण करा देंगे। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ,अनिल सिंह, रामबली सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

मिर्जापुरः पति की पिटाई से घायल विवाहिता की उपचार के दौरान मृत्यु ।हलिया थाना क्षेत्र की घटना।

चुनार में रेलवे स्टेशन पर एक लेखपाल का ट्रेन से कटकर मौत हो गई मृतक चुनार नगर के सराय टेकौर मुहल्ले के निवासी हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.