नाबालिग के साथ हुए दुराचार वह शैलेश पटेल के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे के मामले में तहकीकात के लिए पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
- जहां भी होगा अन्याय सपा करेगी संघर्ष : डॉक्टर आरके पटेल
मिर्जापुर। नाबालिग पीड़िता के साथ हुए दुराचार की मामले की तहकीकात कर न्याय दिलाने को लेकर लालगंज पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से मिलकर वास्तविकता की जानकारी नेताओं ने ली। इसी क्रम में मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पहुंचकर मड़िहान विधानसभा अध्यक्ष शैलेष पटेल के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे की जानकारी लेकर जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को सौपने की बात कही गई।
इस अवसर पर विधायक द्वय डाक्टर आरके पटेल व संदीप पटेल ने लोहियाट्रस्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि लालगंज की पीड़िता व उसकी मां से प्रशासन ने मिलने नहीं दिया। उसे कही प्रशासन ने अपनी कस्टडी में रखा हैं ताकि समाजवादी पार्टी के लोग उससे न मिल सके। उन्होने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष शैलेष पटेल को सत्ता पक्ष के इशारे पर फर्जी मुकदमे लगाये गये है, जिसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा के कथनी व करनी में बहुत अन्तर है। समाजवादी पार्टी के संघर्ष के कारण कथित भाजपा नेता और आरोपी को पुलिस ने आखिरकार जेल भेजा। समाजवादी पार्टी जहां भी अन्याय होगा वहां खड़ी रहेगी। प्रदेश मे चारो तरफ लूट, हत्या, छिनैती व बलात्कार की घटनाएं हो रही है। बरसात न होने के कारण मिर्जापुर जनपद सूखाग्रस्त हो गया है। प्रशासन को चाहिए को जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय।
सपा प्रतिनिधिमण्डल में विधेयक डाक्टर आरके पटेल, विधायक संदीप पटेल, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, निवर्तमान सचिव जवाहर लाल मौर्या, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व प्रत्याशी रविन्द्र बहादुर सिंह, रोहित शुक्ला, वरिष्ठ नेता परवेज खान, विधानसभा अध्यक्ष छानबे सोकिम अहमद ’झल्लू’ आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सुनील सिंह पटेल, आरिफ खान, स्वामी शरण दूबे, आदर्श यादव, रामजी मौर्या, चन्दन यादव, सतीश मिश्रा, चन्दन पटेल, बलराम यादव, अनीस खान, उपेन्द्र तिवारी, अरशद अली, धर्मेन्द्र मौर्या, दिलीप शर्मा, हरिशंकर यादव, सुशील सिंह, जैेनैन्द्र सिंह, संतबीर मौर्या, संग्राम बिंद, मुकुन्द यादव, विजय मौर्या, जुम्मन खा, प्रभा शंकर दूबे आदि मौजूद रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.