फिल्टर न्यूज़
टूटते रिश्तो का परिणाम है अंजू और नसी उल्ला की प्रेम कहानी
अबैध रिश्तो को जन्म दे रहा है सोशल मीडिया
््््््््््््््््
इस समय मीडिया में दो घटनाओं की जबरदस्त चर्चा है पहला सीमा सचिन प्रेम प्रसंग जिसमें पाकिस्तानी महिला अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के यहां अवैध तरीके से भारत आ गई और पूरे पाकिस्तान के साथ भारत में हंगामा मचा हुआ है जिसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है अभी यह हंगामा शांत नहीं पड़ा था तब तक नई सनसनी पूरे भारत में हलचल मचा रही है
भारत के राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू जो 2 बच्चों की मां है वह पाकिस्तान अपने फेसबुकिया दोस्त नसीर उल्ला के यहां चली गई लेकिन लीगल तरीके से पाकिस्तान गई है अभी तक उसने स्वीकार नहीं किया है वह अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से शादी करेगी या नहीं लेकिन प्रेम करने के लिए उसे पाकिस्तानी ही मिला था जिसमें सीधा फॉर्मूला है की कोई मुस्लिम गैर मुस्लिम से दोस्ती या निकाह नहीं कर सकता उसे अपना मजहब चेंज करना पड़ेगा समझ में नहीं आता यह महिला ऐसे समाज में गई है जहां इंसान के नाम पर जिहादी जानवर हिंसक दरिंदे रहते हैं ऐसे सोसाइटी में वह बेवकूफ महिला गई हुई है अपने दो बच्चों को छोड़कर वर्तमान समय में सोशल मीडिया संक्रमित समाज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहा है लगातार टूटते बिखरते रिश्ते ख्वाबों की दुनिया में जाकर इंसान अपनी अच्छी खासी जिंदगी को बर्बाद कर रहा है
अंजू के अनुसार उसके और पति के संबंध अच्छे नहीं हैं बच्चों के कारण साथ में रह रहे हैं पति को मालूम नहीं है कि उसकी पत्नी जयपुर घूमने के लिए जाने के लिए बोलकर पाकिस्तान पहुंच गई अंजू के अनुसार वह लीगल तरीके से पाकिस्तान गई हुई है और कुछ दिनों के बाद वापस आ जाएगी सबसे बड़ा प्रश्न सामाजिक पारिवारिक टूटते बिखरते रिश्तो का है इस तरह के रिश्ते समाज को किस तरह संक्रमित कर रहे हैं प्रश्न इसका है जिसमें सोशल मीडिया का भी अपना महत्वपूर्ण रोल है इस पर इस पर समाज को मंथन करने की आवश्यकता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.