News Express

सवारी बस में बिजली का करंट उतरने से 6 सवारी  घायल

सवारी बस में बिजली का करंट उतरने से 6 सवारी  घायल
डामडगज
थाना डामडगंज क्षेत्र के अंतर्गत रतेह चौराहा और बबूरा खुर्द के बीच सड़क के किनारे बिजली के तार से बस का संपर्क हो गया जिससे 6 यात्रियों को बिजली का करंट लगा जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी 53 ऐफ टी 56 37 बस में कुल 55 यात्री सवार से सड़क के किनारे बिजली के खंभे का  बस के केबिन से संपर्क हो गया जिसके चपेट 6 यात्री रंजना निर्मला अंजलि महेश्वरी तिवारी रामरति कमल नारायण घायल हो गए इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  हलिया ले गई जहां उनका उपचार हो रहा है और यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है इस क्षेत्र  में बिजली का तार काफी नीचे लटके हुए हैं जर्जर और पुराने हैं जिस कारण दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी रहती है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.