आज 23 जुलाई को शाय काल 8:00 बजे विंध्याचल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
माँ विंध्यवासिनी कॉरिडोर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जांच व परामर्श कैम्प
का आयोजन जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्या मित्तल जी की गरिमामय उपस्थिति में समाजसेवी कार्यकम सयोजक डाक्टर राहुल चौरसिया/ चन्दन यादव ,आइ.डी. ऐ .की. सी. डी. ई .कन्वेनर डॉ सुरभी के नेतृत्व मे मिर्जापुर विंध्याचल जनपद विंध्यवासिनी कॉरिडोर के प्रशासनिक भवन में किया गया। मन्दिर प्रागण मे काम कर रहे सैकडो मजदुरो का बल्ड प्रेसर, शुगर, आँख ,श्वास,सर्दी जुकाम, जोडो का दर्द ,मुख इत्यादि का गहनता पुर्वक जाच किया गया साथ मे मुख व जोडो के दर्द मे बचाव के लिए दवा वितरण किया गया एव विभिन्न रोगो से बचाव के लिए सलाह दिया गया। उक्त निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर राहुल चौरसिया बी डी एस एम एस डेन्टल सर्जन, डाक्टर अमित यादव एम एस सर्जन, डाक्टर पवन राय एम डी स्किन,डाक्टर अभिजीत कसेरा,एल टी नीरज त्रिपाठी जाच किए।
जिसमे विन्धय कारिडोर के पी.डी. सौरब सिह हिरेन्द पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी दिव्या मित्तल जी ,एडीएम शिव प्रताप शुक्ला जी और नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह जी की भी उपस्थिति रही। शिविर में 126 मरीज़ों का परीक्षण किया गया और उनमें दवा वितरित की गयी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.