News Express

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”

“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
  दिनांकः24.07.2023
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा वेंकटेश तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी बाबर उर्फ कासिम पुत्र अहमद उर्फ मो0अब्दुल अहमद निवासी मकरीखोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना चुनार पुलिस द्वारा 600-600 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । 
            उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः23.07.2023 को उ0नि0 रामप्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से 02 शातिर अभियुक्तों 1.प्रकाश जायसवाल पुत्र वीरेन्द्र जायसवाल निवासी म0न0-5ए14/167 विमलापुर बरईपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व 2.अलाउद्दीन हाशमी पुत्र अलीम हाशमी निवासी भरेहठा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त प्रकाश जायसवाल व अलाउद्दीन हाशमी उपरोक्त के पास से झोले में रखा हुआ 600-600 ग्राम(कुल 1.200 किग्रा) अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-250/2023 धारा 8/20 एऩडीपीएस एक्ट बनाम प्रकाश जायसवाल तथा मु0अ0सं0-251/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अलाउद्दीन हाशमी पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
                            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः24.07.2023 को उ0नि0 अरुण कुमार सिंह व उ0नि0 शिवप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा तीन नफर वारंटी 1.रामपति पुत्र पेंटर निवासी दारानगर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 2.लालदास पुत्र कामता प्रसाद, 3.शिवशंकर पुत्र कामता प्रसाद निवासीगण अटारी फार्म थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है-
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-04
थाना को0देहात-03
थाना पड़री-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना सन्तनगर-02
थाना चुनार-03
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-01

News Image

कृषक महाविद्यालय ददरा राजगढ़ मिर्जापुर BSc Ag बैच 2019 2023 के फाइनल ईयर का अक्षय पटेल बना टापर जिससे विद्यालय व क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.