पटेहरा
तीन अलग अलग बाइक सवारो से बदमाशो ने नगद समेत बाइक व मोबाइल लूटा जान से मारने की दी धमकी
तीन अलग अलग लूट की घटना को दिया अंजाम थाने में दी तहरीर क्षेत्र में दहशत का माहौल।
संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर ददरी संपर्क मार्ग पर भरेहठा गांव के सामने अकेलवा महुआ के पास चार बाइक पर आठ की संख्या में अज्ञात बदमाशो ने तीन अलग अलग बाइक सवारों को जबरिया रोककर पिस्टल सटाते हुए नगद समेत एक बाइक,दो मोबाइल लूटा,क्षेत्र में दहशत का माहौल गर्म।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रिक्शा गांव निवासी रामलखन विश्वकर्मा अपने सहयोगी साथी जमूहरा गांव निवासी अशोक कुमार विश्वकर्मा के साथ पप्पू मौर्या के घर ओबराडीह गांव रविवार की शाम बोर में फसे समर सेवल को निकलने गए हुए थे। चैन कुप्पी की आवश्यकता पड़ने पर उसे लेने हेतु जमोहरा गांव के लिए रात 8:00 बजे के करीब निकले थे जैसे ही बरेहठा गांव के सामने पहुंचे ही थे कि चार अलग-अलग बाइक पर बैठे 8 अज्ञात लुटेरों ने जबरिया बीच रास्ते में बाइक रोकते हुए पिस्टल सटा कर मारने पीटने लगे।राम लखन विश्वकर्मा की एंड्राइड मोबाइल तो वही अशोक कुमार विश्वकर्मा से टीवीएस रेडान मोटर साइकल नगद के रूप में 1000 रुपए लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्त पिटाई भी किए।उसी स्थान से कुछ दूर पहले लगभग सवा आठ बजे के करीब घोरी गांव निवासी वन वाचर राममूरत पुत्र दासे संतनगर से घर वापस आरहे थे तभी दो बाइक सवार चार लोग बाइक से ओवर टेक करते हुए रोककर मारपीट करने के साथ 300 रुपए नगद,मोबाइल छीन लिए वही बाइक भी छीनने का प्रयास किए परंतु हल्ला करने पर भाग खड़े हुए राममुरत ने बताया की मारपीट के दौरान एक लुटेरे को पकड़ भी लिया था परंतु उसके साथी उसको छुड़ा कर भागने में कामयाब रहे।तीसरी घटना लगभग साढ़े आठ बजे के करीब संतनगर से स्टीम मशीन से खोवा बनवाकर लौट रहे राजापुर घोरि गांव निवासी रामसकल यादव पुत्र दीपनारायण को भी चार बाइक सवार आठ लुटेरों ने बीच रास्ते में रोक लिया मारपीट करने के दौरान कुछ नही मिलने पर छोड़ दिया। लूट की घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो विगत 1 हफ्ते से 4 बाइक सवार 8 लोग क्षेत्र में चक्रमण करते दिखाई दे रहे थे वही इस घटना को अंजाम दिए होंगे।
घटना के बाबत संतनगर थाना प्रभारी रामनारायन पासी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया था। जहां कुछ दूरी पर बाइक खड़ी मिली जिसे थाने पर लाया गया है मामले की जांच की जारही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.