News Express

राजगढ़ जहरीला जंतु के काटने से महिला अचेत

आज दिनांक 23.07.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत बड़ी बसई पुलिया के नीचे कुछ लड़के नहा रहे थे । नहाते समय जिशान पुत्र नूरूद्दीन निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 12 वर्ष व नियामत अली पुत्र जफरे आलम निवासी हथिया फाटक थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 13 वर्ष की डूबने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर दोनों बालकों के शव को निकलवाकर कब्जे में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

मिर्जापुरःआज सुबह में ग्राम बिशनपुरा में रोहित सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह के घर चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ द्वारा स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण किया गया। रोहित रात लगभग 9:00 बजे शंकरगढ़ दवा लाने गए थे और सुबह 4:30 बजे आए । तब चोरी की जानकारी उन्हें हुई ।मकान में चोरी हुई है उसमें लगभग 6 कमरे बने हैं। एक कमरे में उनके पिताजी सो रहे थे। दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सो रही थी। रोहित अपने मां के साथ दवा लेने शंकरगढ़ गए थे।  कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

विंध्याचलः अतरैला मजरे में सर्पदंश से विवाहिता की मौत

चुनारः मगरहा गांव में मोबाइल एवं दर्जी की दुकान में चोरी

ग्राम पंचायत देवहट मे आज 96 विधायक श्रीमती रिंकी कोल का आगमन हुआ प्रधान कार्यालय पर आम नागरिकों से शिष्टाचार भेंट व समस्या के निराकरण हेतु वार्तालाप हुई तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय देवहट खरका में ग्रामीण जनों के मध्य बैठकर समस्याओं को सुना गया और निराकरण का आश्वासन दिया गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.