News Express

मीरजापुर पुलिस

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः23.07.2023
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में महिला बीट पुलिसकर्मियों/शक्ति दीदी द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में गांव, कस्बो, चौराहो पर जन चौपाल लगाकर किया जा रहा जागरूक  —
    पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत चलायें जा रहे 10 दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज दिनांकः 23.07.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण/महिला बीट/महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा/महिला जागरूकता/बाल श्रम उन्मूलन/शक्ति दीदी द्वारा जन-जागरुकता हेतु जन-चौपाल आयोजित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है ।

News Image

राजगढ़। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाने से एक महिला बेहोश हो गई थी, जिसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदहा गांव निवासी नंदू की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर ली। जिससे वह बेहोश होकर अचेत हो गई। परिजनों को जानकारी होते ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद महिला स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

News Image

राजगढ़ मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में एक घर से अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख दस हजार रुपये कीमत के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी रोहित कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात उनके घर के सीढ़ी व कमरे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश हो गए। इसके बाद कमरे में रखा आलमारी से 60 हजार रुपये नगद, एक सोने की 12 ग्राम की चैन,दो जेंट्स सोने की अंगूठी, एक लेडीज सोने की अंगूठी, एक जोड़ा कान का सोने का झुमका, पांच जोड़ी चांदी का पायल लगभग जिसकी कीमत लगभग तीन लाख दस हजार रुपये थी। जो चोर चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करने की कोशिश की जाएगी। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रविवार की सुबह करीब 8 बजे जहरीले जंतु के दंश से एक महिला अचेत हो गई। परिजनों ने उसे अचेतावस्था में सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासिनी 46 वर्षीय पनपत्ती देवी रविवार की सुबह अपने घर के आंगन में उगी घास की साफ सफाई कर रही थी इसी बीच घास में छिपे किसे जहरीले जंतु ने महिला के हाथ की उंगली में डंस लिया, जिससे महिला अचेत हो गई। अचेत अवस्था में परिजनों ने महिला को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया, वहां महिला का इलाज चल रहा है इलाज कर रहे डाक्टर अनूप कुमार ने बताया कि इलाज चल रहा है जल्द ही आराम मिल जाएगा। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.