News Express

दीवानी न्यायालय में लम्बित चेक बाउन्स (धारा-138एन.आई. एक्ट) के मुकदमों के निस्तारण हेतु दिनांक 12-08-2023 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

दीवानी न्यायालय में लम्बित चेक बाउन्स (धारा-138एन.आई. एक्ट) के मुकदमों के निस्तारण हेतु दिनांक 12-08-2023 को विशेष लोक अदालत का आयोजन

 मीरजापुर 21जुलाई 2023
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा माननीय न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय की अध्यक्षता में चेक बाउन्स (धारा-138 एन.आई. एक्ट) के मुकदमें को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण हेतु दिनांक 12-08-2023 को समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

उक्त विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट/अधिकारीगण को चेक बाउन्स (धारा-138एन.आई. एक्ट) के मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराने के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है और जनपद न्यायालय के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट को चेक बाउन्स से सम्बन्धित मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने के लिए चिन्हित करने तथा पक्षकारों को नोटिस प्रेषित करने का निर्देश दिए साथ ही विशेष लोक अदालत के पूर्व पक्षकारों के मध्य आपसी सुलह-समझौता कराने के लिए पांच बैठके आहूत करने के लिए भी सम्बन्धित न्यायालयों को निर्देशित किए।

उन्होने यह भी बताया कि विशेष लोक अदालत में चेक बाउन्स ( धारा-138एन.आई. एक्ट) से सम्बन्धित मुकदमों के निस्तारण होने पर वादकारियों द्वारा लगाये गये न्याय शुल्क वापस मिल जाता है, किसी भी पक्षकार को दण्डित नहीं किया जाता है बल्कि, विशेष लोक अदालत में उभयपक्ष को न्याय आसानी से समय पर मिल जाता है और लोक अदालत का अवार्ड (निर्णय) अंतिम होता है, जिसके खिलाफ किसी न्यायालय में अपील नहीं होती है इसलिए पक्षकार व्यक्तिगत तौर पर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर अपने मुकदमें को निस्तारण हेतु अविलम्ब पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें।

प्रभारी पूर्णकालिक सचिव श्री लाल बाबू यादव ने समस्त अधिवक्ता बन्धुओ एवं एन. आई. एक्ट के उभयपक्षों से अपील करते है कि वह एन.आई. एक्ट के मुकदमों में सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा थानेवार प्रेषित नोटिसों को स्वीकार करते हुए सम्बन्धित न्यायालयों द्वारा निर्धारित तिथियों पर आहूत बैठकों में उपस्थित होकर अविलम्ब अपने-अपने मुकदमों को पंजीकृत करा लेवें और अपने-अपने मुकदमें का निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठाएं

मीरजापुर के घाटों पर दिखेगा गंगा अवतरण व मां विन्ध्यवासिनी देवी के कथाओं पर आधारित कलाकृतियां जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में बी0एच0यू0 के पूर्व छात्र के टीम द्वारा सीमेन्ट म्यूरल से घाटो, दीवालो पर बनायी जा रही कलाकृतिया मीरजापुर 21 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देश में विन्ध्याचल के घाटो के दीवालो पर जल्द ही दिखेगा गंगा अवतरण व मां विन्ध्यवासिनी के कथाओं पर आधारित आकर्षक कलाकृतियां। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सावन माह को उपलक्ष्य में घाटरों के सुन्दरी करण हेतु बी0एच0यू0 दृश्य कला संकाय के पूर्व छात्र सुनील मौर्य की अगुवाई में 07 सदस्यर कलाकारों की टीम के द्वारा मीरजापुर के घाटो पर सीमेन्ट सीमेन्ट म्यूरल से कलाकृतियां बनायी जा रही है। इन कला कृतियों में गंगा अवतरण व माँ विन्ध्यवासिनी की कथाओं को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें भागीरथी की तपस्या, शिव की जटा में माँ गंगा, माँ गंगा का पृथ्वी पर आना, व सौम्य रूप में मगर पर सवार माँ गंगा एवं माँ विन्ध्यवासिनी, माँ अष्ठभुजा, व काली खोह से जुड़ी अनंत कथाएं आदि चित्रित की जा रही है। इन कलाकृतियों को बनाने के लिए बी0एच0यू0 वाराणसी के पूर्व छात्र एवं फ्रीलांस आर्टिस्ट सुनील मौर्य के नेतृत्व में रमेश चन्द, गौतम, राज करन सौरभ, संदीप व बादल सहित बी.एच.यू. व विद्यापीठ के करीब 07 कलाकार कार्य कर रहे है।

बाढ़ कंट्रोल रूम में लगायी गयी अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी मीरजापुर 21 जुलाई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जारी अपने एक के आदेश के तहत जनपद में बाढ़ के प्रबंधन हेतु जनपद मुख्यालय स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कक्ष में स्थित एक बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना की गयीी है जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घंटे कार्य करेगा बाढ़ कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर-05442-256357 है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी अधिकारी बाढ़ कंट्रोल रूम नीरज प्रसाद पटेल डिप्टी कलेक्टर/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मो0नं0-9838136981, सहायक प्रभारी अधिकारी बाढ़ कंट्रोल रूम अंकुर गुप्ता आपदा विशेषज्ञ मो0नं0-9990137940 होंगे। प्रमित श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी मो0नं0-6386317971, रामचंद्र कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाणसागर खंड-5 मो0नं0-9452159480, प्रातः 6/00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक, विशाल सिंह कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मो0नं0-8081343640, शुभम कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाण सिरसी बांध प्रखण्ड, मो0नं0- 8840700217 अपरान्ह 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक कार्यालय बाणसागर खंड-5 मो0नं0-8948999187, राजित राम कनिष्ठ सहायक कार्यालय विद्युत वितरण-02 मो0नं0-9794857516 रात्रि 10 बजे प्रातः 06 बजे तक कार्यरत रहेंगे

विंध्याचल । अष्टभुजा माता मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए परिवार के साथ देवरिया जिला के रामपुर गोगरिया गांव से लगभग सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुषों में बच्चे बस पर सवार होकर विंध्याचल धाम पहुंचे मां विंध्यवासिनी माता का दर्शन पूजन करने के उपरांत अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित मां अष्टभुजी देवी के दर्शन पूजन करने के लिए सीढ़ियां चढ़ने के दौरान मंदिर पर पहुंचते ही सुरेश उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी रामपुर गोगरिया जिला देवरिया मंदिर प्रांगण के बाहर अचेतावस्था में होकर जमीन पर गिर पड़े आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल भर्ती किया गया डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया गया वही साथ में परिजनों ने बिना पुलिस के सूचना दिए मृतक शव को प्राइवेट साधन से अपने गांव की ओर रवाना हो गए। साथ में आए लोगों ने बताया कि मृतक के दो लड़का है उनके साथ उनके माता-पिता पत्नियों बच्चे भी दर्शन पूजन करने के लिए यात्रा पर निकले हुए थे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.