News Express

जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मीरजापुर 21 जुलाई 2023- जिला महिला अस्पताल में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति सिंह सामाजिक कार्यकत्री उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ नवजात बच्चियों के हाथ से केक काटकर किया गया। साथ ही 25 बच्चियों को बेबी किट, पैम्पर्स, बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वहां पर उपस्थित महिलाओं को बेड के पास जाकर फल वितरण किया गया। महिला कल्याण अधिकारी डा0 मंजू यादव व उनकी टीम द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पम्पलेट देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बच्चियों का आवेदन करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। महिलाओं को बच्चियों के जन्म पर एक फलदार पौधे उपहार स्वरूप देकर यह संदेश दिया कि जैसे-जैसे एक वृक्ष का लालन-पालन करेंगे उसी प्रकार अपनी बिटिया का लालन-पालन कर उसका जीवन रोशन करें। एक स्वस्थ्य वृक्ष एक स्वस्थ बिटिया की पहचान होगा। जैसे एक वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध वातावरण प्रदान करता है उसी तरह एक स्वस्थ, शिक्षित बिटिया एक खुशहाल परिवार का निर्माण में सहयोग करेगी। इसके अलावा महिला अस्पताल कैंपस में बच्चियों के हाथ से वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को कन्या के जन्म पर बधाई देते हुए कहा कि हमें बेटियों और बेटों में भेदभाव मिटाते हुए समान भाव से परवरिश करनी चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं। उक्त कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी पंकज शर्मा, बाबूलाल कन्नौजिया जिला समन्वयक शालिनी देवी, दिव्या जायसवाल, महिला अस्पताल से स्टाफ नर्स कलावती देवी व अन्य स्टाफ, सामाजिक कार्यकर्ता राधिका सिंह, उषा देवी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न मीरजापुर 18 जुलाई 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम में के बारे में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि 09 प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लक्ष्य के सापेक्ष 11 प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 270 प्रशिक्षणार्थियो को सापेक्ष 331 पूर्ण कर लिया गया हैं। इनमें से वन जी0पी0 वन बी0सी0 (बी0सी0 सखी), कास्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं। जो राज्य सरकार के महत्वाकंाक्षी योजनाओं में से एक हैं। श्यामा प्रसाद मुर्खजी रूबर्न कलस्टर अन्तर्गत, जूट उत्पाद उद्यमी, मोमबत्ती बनाना, महिला सिलाई, साफ्ट ट्वायज बनाना एवं बेचना आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करा लिया गया हैं। इण्डसेटी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियो को 411 लोन फार्म विभिन्न शाखाओं में भेजा जा चुका हैं। आरसेटी भवन निर्माण के चहारदीवारी के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हैं। नवनिर्मित भवन में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं। आरसेटी द्वारा बी0पी0एल0 के अन्तर्गत लाभार्थियो/प्रशिक्षणार्थियो के प्रशिक्षण पर हुये व्यय के सम्बन्ध में अवगत कराया कि आरसेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 से वित्तीय वर्ष 2022-23 तक कुल रू0 9307896 प्रतिपूर्ति दावा प्राप्ति हेतु एन0आर0एल0 को प्रेषित किया गया। जिसके सापेक्ष रू0 2369104 एन0आर0एल0एम0 द्वारा प्राप्त हुआ, शेष धनराशि रू0 6938792 अभी तक प्राप्त नही हुआ हैं। बैठक में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, प्रबन्धक नाबार्ड, प्रबन्धक लीड बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.