News Express

ग्राम चौपाल में विधायक ब्लाक  अधिकारियों ने सुनी समस्या

ग्राम चौपाल में विधायक ब्लाक  अधिकारियों ने सुनी समस्या

हलिया हिंदुस्तान संवाद       
विकास खंड के गलरिया व ऊंटी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। गलरिया ग्राम पंचायत में छानबे विधायक रिंकी कोल ने बीडीओ डाॅ राजीव कुमार  शर्मा के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके निस्तारण का भरोसा दिया।ग्राम पंचायत ऊंटी में ज्वाइंट बीडीओ श्रीराम व एडीओ आइएसबी राजाराम उपाध्याय ने समस्याओं को सुना। गलरिया ग्राम पंचायत में छानबे विधायक रिंकी कोल को गांव निवासी नचकी देवी व सोमवारी देवी ने पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की जिसपर विधायक जल्द ही समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विधायक से बेसहारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान से निजात दिलाने की मांग की।अन्य ग्रामीणों ने राशनकार्ड, पेंशन, शौचालय, चकरोड आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जिस पर विधायक ने अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ऊंटी में भी राशन कार्ड, शौचालय, आवास,पेंशन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि,आदि के समस्याओं का मुद्दा छाया रहा।
इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, सचिव प्रज्ञान शुक्ला ग्राम प्रधान गुलाब पटेल,मारकण्डेय मौर्य आदि मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.