खैरा पुलिस बूथ के पास चाय पान की तीन गोमती के ताले चटका कर चोरों ने हाथ साफ किया
चुनार, हिंदुस्तान संवाद। कछवा थाना क्षेत्र के खैरा पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर पुलिस बूथ के पास गुरुवार की रात तीन गोमतियो को चोरों ने निशाना बनाया जिसमे नगदी समेत हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया।खैरा चौराहे पर विजय सिंह,राजन सिंह,नंदू राजभर,चुल्ली नाई के गोमती का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया । पाहो बाजार स्थित एक कास्मेटिक सामान की दुकान का ताला तोड़ हजारों का सामान उठा ले गए।भूक्त भोगी विजय ने पुलिस चौकी खैरा पर लिखित तहरीर दिया।।
चुनार कोतवाली के मगरहा स्टेट बैंक के से दस कदम की दूरी पर सोनवर्षा निवासी राजेंद्र गौड़ गौड़ के चाय पान की गोमती तोड़ कर नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया।एक ही रात में खैरा,मगरहा में लगभग आधा दर्जन गोमती दुकानों में हुई चोरी से स्थानीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.