राजगढ़ मणिपुर हिंसा को लेकर भाकपा माले का एक दिवसीय प्रदर्शन
राजगढ़ मीरजापुर / विकासखंड राजगढ़ के पुरैनिया में आज एक दिवसी भाकपा माले की बैठक की गई। जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर अपराधियों की तुरंत पहचान करो। सभी घटनाओं को भाकपा ( माले) एपवा की कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय आह्वान के तहत पुरैनिया गांव में प्रदर्शन कर आवाज उठाया।
भाकपा ( माले) जिला सचिव राम प्यारे भारती ने कहा कि मणिपुर तीन महीने से दंगे की आग में जल रहा है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेखबर होकर विदेश यात्रा में व्यस्त हैं। हजारो लोग बेघर हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की सख्त चेतावनी न आती तो कार्रवाई शुरू भी न होती। आखिर पीएम की चुप्पी 77 दिन बाद ही क्यों टूटी। घटना की एफआईआर पर कुंडली मारकर मणिपुर पुलिस बैठीं रहीं। पुलिस की गाड़ी से उतार कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि मणिपुर यौन हिंसा की घटना भयावह व पूरे देश को सर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बिना सत्ता संरक्षण के भला यह संभव है संबैधानिक कुर्सियों पर बैठे भाजपा नेतृत्व की मणिपुर की अमानवीय घटना इसलिए नहीं दिखाई पड़ी है। क्योंकि उसे अंजाम देने वाले अपराधी चससमूह उसके जनाधार से है। उन्होंने सभी अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने मांग के साथ, अज्ञात भीड़ के अपराधियों को बचाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग उठाई। उन्होंने मणिपुर में 3 महीने से जारी दंगे पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की गई।
ब्लाक सचिव रामकेश भारती ने कहा कि ऐसी हिंसा बलात्कार की ऐसी घटनाओं की जांच के लिए नारीवादी वकीलों के साथ एक एससी निगरानी टीम भेजने जांच कराने की मांग उठाई। इस मौके पर छबिकोल, मनोज कुमार,राजू भारती,मीरा,माला, अमरावती,सीताभी, रीता, संगीता, सुनीता,रामदेई महेश ने संबोधित किया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.