बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित आभूषण उड़ाया
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों के बाद मंगलवार की रात चोरों ने एक घर को और निशाना बनाया । भरूहवा गांव में बीती रात एक बन्द मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नगद रुपया,जेवर, कपड़ा सहित लगभग एक लाख रुपये का माल चुरा ले गए।बुद्धवार की सुबह पीड़ित के बड़े भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना किया।साथ ही चोरी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस छानबीन व कार्यवाही में जुट गई है। थाना क्षेत्र के भरूहवा गांव निवासी आनंद दुबे पत्नी व बच्चों सहित दिल्ली में रहकर नौकरी करता हैं।वही मकान मालिक के दो बड़े भाई गांव में ही कुछ दूर अलग अलग मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिससे मकान को सुनसान देख बीती मंगलवार की रात अज्ञात चोर लोहे के राड से मकान के सामने का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए तथा घर के सभी कमरों को खगालते हुए अलमारी व बॉक्स तोडकर उसमें रखा हुआ सत्तर हजार रुपया नगद, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी का पायल चुराकर फरार हो गए हैं।बुद्द्वार की सुबह मकान मालिक के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी हुई समान व नगदी को बरामद करते हुए क्षेत्र में हो रही अन्य चोरियों को रोकने के लिए चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का मांग किया है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
ब्लाक प्रमुख ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया भूमिपूजन सक्तेशगढ़ विकास खण्ड राजगढ़ में ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह ने आंगन वाडी सेंटर बिशुनपुर व नूनौटी के पूर्वा पतार तथ अतरौली खुर्द में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। बताते चलें कि ब्लाक प्रमुख ने प्राथमिक विद्यालय में आवला ,अमरूद जैसे फल दार वृक्षारोपण कर सभी लोगों से भी आग्रह किया कि एक वृक्ष जरूर लगाये जिससे शुद्ध वातावरण मिल सके। समय 11 बजे ही पहुच कर विद्यालय में बना तहरी चख कर अच्छा स्वाद रहा बता कर विद्यालय के प्रधानाचार्य को और अच्छा बनाने को कहा इस अवसर पर जेई आनंद सिंह, राजेन्द्र पटेल, ए डी ओ एस टी संजय सिंह,बी ओ पी आर डी अभय कुमार सिंह, राकेश पटेल , संजय सिंह, बीडीसी सदस्य रामजी चैहान ,संतोष कुमार मौर्य प्रधान, सुरज प्रधान ,अनिल पाल,राजेश बी डी सी ,सुरेन्द्र सोनबरसा खुर्द ,राजू पूर्व प्रधान भगौति देवी, राम समुझ,अमरनाथ ,किशन कुमार ,ओमप्रकाश बिंद व अन्य सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.