विद्युत विभाग के अवर अभियंताओं का हुआ स्थानांतरण
33/11 केo वीo विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत अहरौरा क्षेत्र के अवर अभियंता राकेश सिंह का स्थानांतरण विद्युत परीक्षण उपखंड प्रथम अंतर्गत विद्युत परीक्षण खंड जंगीरोड मिर्जापुर निगम कार्य हित में कर दिया गया है इसी क्रम में अवर अभियंता अरुण कुमार सिंह (जमालपुर एवं भूईली) अवर अभियंता दयाशंकर (जिगना एवं हरगढ़) को भी निगम हित को देखते हुए अधीक्षण अभियंता राम बुझारत के द्वारा स्थानांतरण किया गया
मिर्जापुरःजिगना थाना क्षेत्र के बहुतीमय चकचौरा गांव निवासी झल्लर बिंद (70)आज सुबह धान की सिंचाई कार्य देखने गए थे । इसी दौरान सर्प ने डस लिया। घटना में उनकी मौत हो गई।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.