राजगढ़ नवागत खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की बैठक
राजगढ़ मीरजापुर /नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय यादव द्वारा न्याय पंचायत खटखरिया स्थित कम अपोजिट विद्यालय खोराडीह में न्याय पंचायत स्तरीय बैठक की ।साथ ही उन्होंने कहा कि संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक में उपस्थित होकर अक्टूबर 2023 तक समस्त विद्यालयों को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निपुण करना है। इसके लिए शिक्षक बच्चों के घर घर जाकर स्कूल आने के लिए प्रेरित करें । शिक्षकों को दिशा निर्देश देते हुए सब को शपथ दिलाई गई कि सभी लोग अपने तन मन से संकल्पित होकर महानिदेशक विजय किरण आनंद के सपनों को तब तक साकार कर सकते हैं, जब तक की वह सपना हम सभी शिक्षकों का होगा ।हम सभी शिक्षक मिलकर छात्रों अभिभावकों माता बच्चों के साथ मित्र प्रेम करते हुए अग्रसर होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई खेलकूद के अलावा गीत संगीत बच्चों को हर प्रकार की सुविधा दी जाए और हर क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़े जिससे इस स्कूल के अलावा माता पिता और गांव का नाम रोशन हो बच्चे प्रतियोगी परीक्षाएं में भी बैठे जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़े। सबका साथ सबका विकास को अपनाना होगा। सभी शिक्षकों ने अपनी बातों को रखा। इस अवसर पर शिक्षक नोडल संकुल सतीश कुमार सिंह, रंतिदेव सिंह, कमल कांत सिंह सुबोध गुप्ता, अनुराग जीवन, अशोक कुमार, पटेल पप्पू ,राम शिक्षक उपस्थित रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.