News Express

मुहर्रम को लेकर पीस समिति की बैठक सम्पन्न  राजगढ़ मिर्जापुर।

मुहर्रम को लेकर पीस समिति की बैठक सम्पन्न 

राजगढ़ मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना परिसर में मंगलवार को मुहर्रम पर्व को लेकर राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। असामाजिक किस्म के लोग सोशल मीडिया में पुरानी अफवाह वाली खबर डालकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं। लोग ऐसे पोस्ट से बचें। अगर किसी के मोबाइल में अफवाह की खबर आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस गांव में मुहर्रम का जुलूस निकाली जाएगी वहां के लोग आवेदन थाना को दें। जुलूस जिस रूट से गुजरती है उस रुट को भी लिख कर दें । उन्होंने कहा कि किसी को दुख न पहुंचे इसका ख्याल रखें। बैठक में स्थानीय गणमान्य अजय सोनी प्रधान प्रतिनिधि, बाबून्नदन यादव ग्राम प्रधान ददरा पहाड़ी, जहरू दिन्न, अनवर अली, कलाम अलि, जितेंद्र कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि धोरहा अन्य गणमान्य एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.