मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांक 18.07.2023
आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि शास्त्री सेतु के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत ब्रिज की लोड टेस्टिंग दिनांकः20/07/2023 को प्रस्तावित है। अतः दिनांक 20/07/2023 को समय 10.00 बजे से समय सांय 06.30 बजे तक शास्त्री ब्रिज पर आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा । मीरजापुर से भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले हल्के वाहन क्रमशः भटौली ब्रिज कछवां व चुनार,नरायणपुर, टेंगरा मोड़ के रास्ते आवागमन करेंगी। उसी प्रकार गोपीगंज व औराई के रास्ते चील्ह पिकेट से मीरजापुर की तरफ आने वाले हल्के वाहन वाया भटौली ब्रिज कछवा होकर मीरजापुर प्रवेश करेगें। भारी वाहनो के लिए रीवा हाइवे चुनार नरायणपुर मार्ग से आवागमन होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि दि0-20.07.2023 को सुबह10.00 बजे से सायं 06.30 बजे तक डायवर्जन मार्ग का प्रयोग करें।
नोटः- दोपहिया वाहनो तथा पैदल यात्रियों के लिए भी पुल पूर्णतया बन्द रहेगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.