News Express

मा0 व्यय प्रेक्षक के द्वारा तीन तिथियों में किया जायेगा रजिस्टरों का सत्यापन 
मा0 व्यय प्रेक्षक के द्वारा तीन तिथियों में किया जायेगा रजिस्टरों का सत्यापन 

मा0 व्यय प्रेक्षक के द्वारा तीन तिथियों में किया जायेगा रजिस्टरों का सत्यापन 

मीरजापुर 21 अप्रैल 2023- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अपने एक आदेश के तहत जानकारी देते हुये है बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप चुनाव-2023 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का कम से कम तीन बार निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण का दिनांक इस प्रकार है। प्रथम निरीक्षण दिनांक 27.04.2023, द्वितीय निरीक्षण दिनांक 02.05.2023 एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 06.05.2023 को निर्धारित किया गया है। 395-छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप चुनाव-2023 में चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशियों को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त तिथियों में पूर्वान्ह 11.00 बजे से जिला पंचायत सभागार मीरजापुर में पहुँचकर निर्वाचन खर्चों के लेखे (दैनिक लेखे का रजिस्टर, कैंश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर एवं खर्च किये गये समस्त बिल ध् वाउचर ) का निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.