Filter News

पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले जारी

फिल्टर न्यूज़

पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले जारी
््््््््््््््््््््््
पाकिस्तान गैर मुस्लिमों के लिए किसी नर्क कम नहीं है आए दिन हिंदुओं सिख्खो और ईसाइयों का उत्पीड़न करना धर्म परिवर्तन करवाना मार देना और उनके धार्मिक स्थल मंदिरों का तोड़फोड़ करना आम बात है
इस समय पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत में    अपने प्रेमी के घर में धर्म परिवर्तन करके रह रही है इसके कारण पाकिस्तानी डाकूओं ने भारत को धमकी दी थी की सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए नहीं तो हम भारत में रहने वाले हिंदुओं और मंदिरों पर आक्रमण करेंगे इसी क्रम में पाकिस्तानी डाकूओं  ने पाकिस्तानी माइंडसेट के अनुसार हिंदुओं के मंदिरों पर राकेट से हमला किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दक्षिणी भाग में स्थित मंदिर पर काशमोरा क्षेत्र के डकैतों ने रॉकेट लॉन्चर से एक मंदिर और हिंदुओं के घरों पर धुआंधार फायरिंग की अभी तक किसी के मौत की सूचना नहीं है लेकिन पाकिस्तानी माइंडसेट चाहे वहां का आम नागरिक को या डकैत दोनों में कोई अंतर नहीं है कुछ दिन पहले वहां के डकैतों ने वीडियो बनाकर भारत को धमकी दी थी उसी को उन सभी ने निभाया है मंदिर पर राकेट लांचर से हमला किया और धुआंधार गोलियां चलाई इससे मालूम होता है कि पाकिस्तान में कौन रहता है इंसान या हिंसक जानवर

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.