सर्प दंश से महिला अचेत।
राजगढ़।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बीती शनिवार की रात लगभग आठ बजे सर्प दंश से महिला अचेत हो गईं।परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा से परिजन महिला को लेकर झाड़फूंक कराने के लिए चले गए।
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासिनी विमला 28 वर्ष बीपी शनिवार की रात अपने घर में पानी लेकर जा रही थी।कि घर में दीवाल के पास बैठे सर्प ने डस लिया।सर्प दंश से महिला अचेत हो गई। परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।जहां इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर अचेत महिला को उसके परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए बघौड़ा गांव ले गए।जहा झाड़-फूंक के बाद हालत में सुधार होने पर सोमवार की सुबह उसके परिजन महिला को लेकर घर चले गए।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.