News Express

मीरजापुर पुलिस

मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः 16.07.2023
प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 06 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया —
                पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है । आज दिनांकः16.07.2023 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 06 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे।
                     परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी म0उ0नि0 शशि तिवारी, म0कां0 सपना तथा सदस्यगण श्रीमती पार्वती पाण्डेय, डा0कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.