“सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस”
दिनांकः11.07.2023
1-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः11.07.2023 को उ0नि0 विजेन्द्र मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी कपिल पाठक पुत्र मुनि पाठक निवासी नदनी थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2-थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.06.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत निवासी एक पुरूष द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री कहीं चली जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-90/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः11.07.2023 को उ0नि0 पुनित कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-90/2023 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो से सम्बंधित वांछित अभियुक्त निखिल विश्वकर्मा पुत्र सुन्दर लाल विश्वकर्मा निवासी सीलखेड़ा थाना अहमदपुर जनपद सिहोर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः11.07.2023 को उ0नि0 सुरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी लल्लू सोनकर पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासी हनुमान पडरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4-थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः11.07.2023 को उ0नि0 रामचन्द्र मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारंटी बसंतलाल पुत्र भग्गन निवासी हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 40 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है-
थाना को0देहात-05
थाना पड़री-06
थाना जिगना-07
थाना ड्रमण्डगंज-08
थाना जमालपुर-08
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-01
थाना राजगढ़-02
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.