News Express

किशोरी को दर्शन कराने के लिए गड़बड़ा धाम मंदिर लेकर पहुंचा दूसरे संप्रदाय का युवक 

लव जिहाद की आहट से क्षेत्र में मचा हड़कंप
किशोरी को दर्शन कराने के लिए गड़बड़ा धाम मंदिर लेकर पहुंचा दूसरे संप्रदाय का युवक 

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को पकड़कर ले गई थाने

डमंड गंज
क्षेत्र के प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम शीतला मंदिर में मंगलवार शाम चार बजे के करीब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र एक गांव निवासी 17 वर्षीया किशोरी को ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव निवासी एक युवक दर्शन पूजन कराने के लिए ले गया  क्षेत्र के लोगों ने दूसरे संप्रदाय के युवक को मंदिर में जाता देखकर आशंका जताई कि दूसरे संप्रदाय का युवक अनजान लड़की को लेकर मंदिर में दर्शन कराने के लिए क्यो आया है। मंदिर परिसर में युवक से पूछताछ करने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई किशोरी और युवक से मंदिर आने का कारण पूछा तो युवक बताने लगा कि किशोरी को दर्शन कराने के लिए ले आए हैं यह देख ग्रामीण हल्ला गुल्ला मचाने लगे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे एस आई श्याम लाल ने युवक और किशोरी से पूछताछ करने के बाद दोनों को पकड़कर थाने ले गए जहां युवक ने बताया कि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव का निवासी हूं और ट्रक चालक हूं किशोरी के गांव में महोगढ़ी गांव के एक ट्रक चालक की शादी हुई है उसी के जरिए किशोरी से जान-पहचान हुई थी और दो महीने से मोबाइल फोन से बातचीत शुरू होने पर नजदीकी बढ़ गई थी महोगढ़ी गांव निवासी ट्रक चालक के कहने पर किशोरी को गड़बड़ा धाम दर्शन कराने के लिए ले आए थे। मंदिर में दूसरे संप्रदाय के युवक और दूसरे संप्रदाय की किशोरी के एक साथ पहुंचने पर लोगों में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि युवक और किशोरी ने पूछताछ में बताया कि दोनों की मोबाइल फोन से नजदीकियां बढ़ी है दोनों गड़बड़ा धाम दर्शन करने आए थे। किशोरी के परिजनों को सूचना दी गई है। किशोरी को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.