News Express

एआरटीओ द्वारा कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में मचा हड़कंप

एआरटीओ द्वारा कार्रवाई से डग्गामार वाहन संचालकों में मचा हड़कंप
डमंड गंज
एआरटीओ की डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरटीओ द्वारा एक डग्गामार बस हलिया गुलाब तिराहे से पकड़ा गया कागजात मांगने पर वाहन चालक द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखाया गया है एआरटीओ में वाहन को  हलिया पुलिस के हवाले किया इसी तरह जेसीबी मशीन का उपयुक्त कागजात ना होने की वजह से कार्रवाई की गई और हलिया पुलिस  के सुपुर्दगी में दिया गया ड्रमंड गंज बाजार में अवैध मैक्स वाहन से कागजात मांगे गए उसके पास भी नहीं था एआरटीओ ने उसको भी तो कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सुपुर्दगी में दिया गया एआरटीओ के कार्यवाही से डग्गामार वाहन के संचालकों में हड़कंप मच गया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.